हरिद्वार में निकले 318 कोरोना के नए संक्रमित मरीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को भी 318 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में जांच की गई रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि 318 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

अभी तक अलग अलग अस्पतालों में 18 मरीज भर्ती हैं। नए मरीजों के बारे में सर्विलांस किया जा रहा है। उनके कान्टेक्ट में आने वाले लोगों की सूची तैयार करायी जा रही है।