राज्यपाल गुरमी​त सिंह ने किया हरकी पैडी पर मां गंगा का पूजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। राज्यपाल, उत्तराखण्ड, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बृहस्पतिवार को सपरिवार हरकीपैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना की।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अंगवस्त्रम एवं गंगाजलि भेंट की।

हरकीपैड़ी परिसर पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।