19 वर्षीय युवक ने फांसी से लटक कर किया सुसाइड, ये वजह आयी सामने




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार युवक के पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। युवक का नाम अंकुश बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक युवक ने शुक्रवार की देर रात सुसाइड किया।

इस घटना से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि युवक किसी तनाव में था या कोई और वजह इसका पता लगाकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।