एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लबस इंटरनेशनल का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन




नवीन चौहान.
एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लबस इंटरनेशनल का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2022, होटल हाईफन, पेंटागन माल सिडकुल हरिद्वार में प्रारंभ हुई।

प्रथम चरण में आज सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नरस, वाईस डिसट्रिक गवर्नर प्रथम तथा वाईस डिसट्रिक गवर्नर द्वितीय की स्कूलिंग दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ हुई । यह स्कूलिंग का प्रथम चरण है और सायंकाल 7:00 बजे तक चलेगा । कल दिनांक 27 मार्च को भी स्कूलिग का दूसरा चरण प्रातः10:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक किया जाएगा ।

इस स्कूलिंग में देश तथा विदेश से आये सभी एलांयस क्लबस के डिसट्रिक गवर्नर, वाइस डिसट्रिक गवर्नरस को संस्था के नियम उप नियम तथा अन्य सूचनाएं व एलायंस ethics ओर प्रोटोकॉल व्यवहार के बारे में अंतरराष्ट्रीय एलायंस लीडर्स के द्वारा ट्रेनिंग दी गई । आज के इस स्कूलिंग में 50 डिसट्रिक गवर्नरस तथा वाइस डिसट्रिक गवर्नरस ने भामग लिया।

आज के मुख्य फैकल्टी एली कैप्टन डा, कुलदीप सिंह पीआईपी, एले अनूप मित्तल पीआईपी तथा एले पंकज श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय वीडीजी -1, बी एस तोमर अंतरराष्ट्रीय पीआरओ थे।
प्रीसाइडिगं आफिसर एले वीएमराव अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ( एलेकटेड ), चीफ गेस्ट अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एले इ. अविनाश चनद्र ओहरी, गेस्ट आफ आनर कैप्टन डा. कुलदीप सिंह और एले अनूप मित्तल जी विराजमान रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *