नवीन चौहान.
थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की एक घटना का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए चोरों को चुराई गई मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सिडकुल पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को रामकेवल पुत्र राम लखन निवासी आरपी इंजीनियरिंग वर्क्स सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी प्लॉट 43 पर स्थित कंपनी से अज्ञात चोर टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन चुरा कर ले गए हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए अपना वर्क शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध एक वाहन में चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक विक्रम आटो को रोका तो उसमें चोरी की गई टर्न टेबल स्ट्रीथ मशीन रखी मिली।
पुलिस आटो को अपने कब्जे में ले लिया। आटो में सवार आशु कटारिया, प्रवीण कटारिया और आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता कराया जा रहा है। फिलहाल उचित कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल, सब इंस्पेक्टर दिनेश रावत, कांस्टेबल जितेंद्र रावत और तनवीर अली शामिल थे।