अवैध खनन ले जाते बाहरी राज्यों के चार वाहन किये सीज, जुर्माना भी लगाया




Listen to this article

नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देशों के क्रम में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

इसी क्रम में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर अभियान के तहत छापेमारी करने हेतु निर्देश दिये गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 9 अप्रैल को देर रात्रि में छापेमारी के दौरान बाहरी राज्यों से उपखनिज (रेत )का परिवहन करते हुए पाए गए 04 वाहन को सीज किया गया।

सीज की कार्रवाई के अलावा दो लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। छापेमारी टीम में जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं राजस्व विभाग के कार्मिक शामिल रहे।