नवीन चौहान.
हरिद्वार। डॉ. धन सिंह रावत, मंत्री-चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा ने शनिवार को प्रेस क्लब भवन परिसर, देवपुरा में प्रेस क्लब हरिद्वार के नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री एवं विधायक इंजी. रवि बहादुर ने अध्यक्ष के रूप में श्रवण कुमार झा, महासचिव के रूप में अश्विनी अरोड़ा तथा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में अमित कुमार शर्मा एवं दीपक मिश्रा, सचिव के रूप में मेहताब आलम एवं संदीप शर्मा को, कोष सचिव सुनील पाल, समारोह सचिव डॉ. मनोज कुमार, प्रचार सचिव जयपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इनके अलावा कैबिनेट मंत्री ने सदस्य कार्यकारिणी के रूप में पीएस चौहान, ब्रजेन्द्र हर्ष, नरेश दीवान शैली, गोपाल कृष्ण पटुवर, संजय रावल, संजय आर्य, अमित कुमार गुप्ता, मुदित अग्रवाल, विक्रम छाछर, धर्मेन्द्र चौधरी, त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सुदेश आर्य, मनोज खन्ना को भी पद एवं गोपनीयता की विधिपूर्वक शपथ दिलाई।
डॉ0 धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित करते हुये पूरी कार्यकारिणी को सरकार की ओर से बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का मेडिकल कॉलेज दो वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। तब किसी को भी इलाज के लिये एम्स या अन्य स्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रदेश के 115 स्थानों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी जाचें व दवायें निःशुल्क होंगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम पूरे उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त करायेंगे। इसके लिये हम निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के साथ ही पोषण के लिये 500 रूपया उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति का यदि वोटर लिस्ट में नाम है, तो उसका आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया को चौथा स्तम्भ कहा जाता है तथा इस चौथे स्तम्भ का हर क्षेत्र में सहयोग सरकार को मिलता रहेगा।
समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ज्वालापुर इंजी. रवि बहादुर, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, पूर्व महासचिव राजकुमार आदि ने सम्बोधित किया।
प्रेस क्लब परिसर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं अन्य विशिष्ट महानुभावों का पुष्पगुच्छ, शाल, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर स्वामी सन्तोषानन्द ने की तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने तथा महासचिव अश्विनी अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी विकास झा, संजीव शर्मा, निगरानी समिति के अध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र कुमार सिंह, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित थे।