विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने बृजेश चौधरी के परिजनों को सांत्वना




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी मध्य हरिद्वार मंडल के महामंत्री बृजेश चौधरी के पूर्वी नाथ नगर स्थित निवास पर पहुंची।

यहां उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बधाया। इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, पार्षद राजेश शर्मा, धीरेंद्र गुप्ता समेत कई भाजपा के पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे।

बतादें मंडल महामंत्री बृजेश चौधरी का मंगलवार को अचानक हृदय गति रूक जाने की वजह से निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा में शोक की लहर छा गई थी। युवा कार्यकर्ता का इस तरह सबको छोड़कर चले जाने से गहरा आघात लगा था।