भूपतवाला में पांच मंजिला निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने किया सील




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कस रहा है। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भूपतवाला में एक निर्माण को सील किया गया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण की टीम ने जीडी पुरम कॉलोनी भूपतवाला में रामसखा द्वारा किये जा रहे पांच मंजिला निर्माण को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य​ बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कराया जा रहा था।

सहायक अभियंता पंकज पाठक, सहायक अभियंता उमापति भट्ट, अवर अभियंता शिशुपाल राणा की टीम ने इस निर्माण को सील कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है।