भगवानपुर में शांति व्यवस्था कायम, महापंचायत पर पुलिस का जबरदस्त पहरा, देखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
भगवानपुर के डाडा जलालपुर में आयोजित होने वाली महापंचायत पर पुलिस का जबरदस्त पहरा कायम है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के बाद धारा 144 लगा दी गई है। डीआईजी,एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने मीडिया को बताया कि डाडा जलालपुर गांव के आसपास करीब पांच किलोमीटर की दूरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। महापंचायत करने की अनुमति नही है। अगर ​किसी ने कानून का उल्लघंन किया तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह क्षेत्र की शांति व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कर रहे है।