एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी ने कर दिया सरेंडर




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में योगी सरकार का खौफ बदमाशों को पूरा दौड़ रहा है। उन्हें डर है कि यूपी पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दे। ऐसे ही एक मामले में एक बदमाश ने पुलिस के एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया। इस बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार यूपी के बागपत जनपद के 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश अमरपाल लुहारा ने शनिवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अमरपाल लुहारी गांव के जितेंद्र हत्याकांड में फरार चल रहा था।

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के 28 मार्च को लुहारी गांव में जितेंद्र की हत्या कर दी गई थी। अमरपाल इसी मामले में फरार चल रहा था। बताया गया कि 18 अप्रैल को अमरपाल का साथी बुद्धप्रकाश बड़ौत क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था।

अमरपाल शेरपुर लुहारी गांव का रहने वाला है और वह छपरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण, जानलेवा हमला, धमकी आदि के 38 मुकदमे दर्ज है।