सीएम से मिली कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, विकास कार्यों के लिए दिया ज्ञापन




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुलाकात की।

इस दौरान अनुपमा रावत ने जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में भोगपुर से कांगड़ी तक गंगा नदी के ऊपर मोटरेबल पुल का निर्माण, कनखल-भोगपुर-गंगदासपुर होकर बालावाली तक मोटर मार्ग का निर्माण एवं कटारपुर से होते हुये चांदपुर-रानीमाजरा तक लगभग 12 किलोमीटर चारकोल मार्ग का निर्माण करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

अनुपमा रावत ने कहा कि स्थानीय जनता उपरोक्त पुल व मोटर मार्गों की लंबे समय से मांग कर रही है। मुझे आशा है कि मुख्यमंत्री जी जनहित में उक्त विकास कार्यों को तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगे।