बुजुर्ग चौकीदार की हत्या से सनसनी, शरीर पर मिले चोट के निशान




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल क्षेत्र के निर्मल बाग क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी। घटना का पता सुबह उस वक्त चला जब लोग उधर घूमने आए और उन्होंने चौकीदार का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक राम तीरथ निर्मल बाग बजरीवाला बैरागी कैंप इलाके में बाग की चौकीदारी का काम करता था। रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। राम तीरथ अपनी ठेली पर ही सोया हुआ था, वहीं पर उसकी हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक फिलहाल हत्यारों का कुछ सुराग नहीं लगा है।

सीओ सिटी और थानाध्यक्ष कनखल मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।