Ajay Kothiyal Resigns: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को झटका, कर्नल कोठियाल और भूपेश उपाध्याय ने दिया इस्तीफा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

कर्नल अजय कोठियाल के अलावा आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। हालांकि अभी तक अजय कोठियाल ने अपने इस कदम को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वहीं दूसरी ओर पार्टी पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते समय जो विचारधारा पार्टी की बतायी गई थी उससे उलट संगठन में काम किया जा रहा है।

यह भी आरोप लगाया कि आपके द्वारा थोपे गए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी अपने हित साधने के काम कर रहे हैं। यह भी लिखा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा या कार्यप्रणाली आम उत्तराखंडी या उत्तराखंड के हित में नहीं है।