मुख्यमंत्री से गायक पवनदीप राजन ने की शिष्टाचार भेंट




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन ने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में कलाकारों को लेकर वार्ता की गई। सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज गायकी के क्षेत्र में भी उत्तराखंड अपनी पहचान बना रहा है। सीएम ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करना चाहिए।

सरकार कलाकारों की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें अलग योजनाओं के तहत मंच प्रदान कर रही है। अब फिल्म कलाकारों का रूझान भी प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।