चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपी जसपुर पुलिस की गिरफ्त में




Listen to this article

नवीन चौहान.
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनपद पुलिस एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ रही है। इसी क्रम में जसपुर थाना पुलिस ने दो बाइक चोर गिरफ्तार किये हैं, इनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकथाम और उसके जुड़ी धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी की घटनाओं को रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को रोका।

इनके पास एक बाइक थी जिसके बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की होने की बात कही। जिस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद उनसे अन्य घटनाओं का खुलासा किया। पूछताछ में इन्होंने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। जिस पर पुलिस ने शाहने आलम के किराए के मकान सम्राट कॉलोंनी नई बस्ती से चार अन्य बाइक बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रितेश कुमार व शाहने आलम हैं।