7 लाख 72 हजार रूपये में लगी 60 वाहनों की नीलामी




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाए जा रहे लावारिस वाहन/एमबी एक्ट में सीज वाहनों के निस्तारण अभियान के अनुपालन में थाना झबरेडा परिसर में कुल 60 वाहनों की नीलामी करवाई गई।

जिसमें उपरोक्त वाहनों का मूल्यांकन आरटीओ द्वारा दो लाख 12 हजार किया गया था, तथा नीलामी प्रक्रिया के दौरान उपरोक्त वाहनों की बोली कुल सात लाख 84 हजार 700 लगी। आरटीओ मूल्यांकन से अतिरिक्त बढ़कर कुल 5 लाख 72 हजार 700 रुपए में उपरोक्त वाहन नीलाम हुए।

उपरोक्त नीलामी में कुल 171 नीलामी ठेकेदारों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान संबंधित नीलामी अधिकारी मौजूद रहे।