नवीन चौहान.
थाना कनखल क्षेत्र से चोरी हुए दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद करते हुए दो मोबाइल चोर भी गिरफ्तार किये हैं। कनखल पुलिस ने 24 घंटे में घटना का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 30.05.2022 के0के0 सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी राजविहार फेस-1 नियर फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल द्वारा प्रेम नगर आश्रम घाट पर खड़ी स्कूटी में रखे दो मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में थाना कनखल पर पंजीकृत मु0अ0स0 171/22 धारा 379 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2022 को बैरागी तिराहा कनखल से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हर्ष राणा पुत्र बलवीर सिंह राणा निवासी शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर 5 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार और चंदन सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीठबाजार सगरावाला गली नंबर 5 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को धारा 379/411 में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों के कब्जे से वादी के चोरी फोन Realme-5i और Redmi Y1 बरामद हुए। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमलता, कांस्टेबल सुल्तान सिंह शामिल है।