ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवक पर फायर झोंकने वाले हमलावर गिरफ्तार




नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने युवक पर गोली चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांचवां आरोपी ना​बालिग बताया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे लड़की को लेकर चल रहा विवाद सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 29-05-2022 वादी ने थाने में आकर तहरीर दी थी कि दिनांक 29 05-2022 को वह अपने भतीजे मोहित कुमार जो धनवन्तरी अस्पताल फुलसूंगी में भर्ती है को खाना देने आया था। जिसका इंस्टाग्राम में किसी लड़की को लेकर दिनांक 28-05-2022 को शिवम व सूरज मिस्त्री के साथ फोन पर गाली-गलौच हुई थी।

इसी को लेकर दिनांक 29-05 2022 को सूरज मिस्त्री निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प अपने साथियों संजय चौहान व पंकज के साथ मो0सा0 में धनवन्तरी अस्पताल के पास आ गया तथा वादी के साथ बहस गाली गलौच करने लगा व कुछ ही देर में अपने साथ के अन्य लड़कों को फोन से बुला लिया। जिनमें से मौके पर अलग-अलग मोटर साईकिलों से उसके साथी जस्सी, विवेक परगाई, अर्पित व 3-4 अन्य लड़के भी अपनी मो0सा० से आ गये।

इन सबने आते ही वादी को गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की नियत से सूरज मिस्त्री द्वारा पहले उसके ऊपर तमंचा तान दिया जिसे वादी ने छीन लिया तथा उसके बाद उसके साथी द्वारा जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी, गोली उसकी गर्दन को छूते हुये निकल गयी। अभियक्तों से छीना गया तमंचा 315 बोर थाना लाकर दाखिल किया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा एफ०आई० आर० न० 195/2022 धारा 147/148/149/323/341/504/506/307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज मिस्त्री आदि पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर अभियुक्तगणों की पतारसी-सुरागरसी कर तस्दीकी करायी गयी।

जिसके फलस्वरूप दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मनोज चौहान पुत्र छोटे सिंह निवासी कृष्णा कलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 2- हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम निवासी कृष्णा कलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 3- विवेक परगाई पुत्र स्व० जगत सिंह परगाई निवासी बनखंडी कलौनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर 4- विशाल श्रीवास्तव पुत्र बुधसेन निवासी गड्डा कलोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प ऊ०सि० नगर व एक विधि के विरोध में बालक जो पंचवटी कलौनी, गंगापुर रोड में एकत्र होकर कहीं भागने की फिराक में थे को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *