नवीन चौहान.
हरिद्वार में कमलानन्द गिरी महाराज पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। घटना के पीछे गद्दी पाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक कमलानन्द गिरी महाराज के चेले ने ही पूरी साजिश रची। यह चेला पिछले 20 साल से उनके साथ रह रहा था। चेले ने प्लानिंग की और वेश बदलकर (धोती कुर्ता के बजाय लोवर टी-शर्ट पहनकर और सिर में बिग पहनकर) अपने गुरु कमलानन्द गिरी महाराज के गले पर चाकू से वार कर दिया। गुरु की किस्मत अच्छी थी जो वार सही न पड़ा और मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव से जान बच गई।
कमलानन्द गिरी के दूसरे शिष्य की तहरीर पर कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर खड़खड़ी चौकी इंचार्ज SI विजेंद्र सिंह कुमांई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज दिनांक 02.06.22 को आरोपी अभियुक्त गिरीशानन्द को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का नाम-
1- SI विजेन्द्र सिह कुमांई (चौकी इंचार्ज खड़खड़ी)
2- का0 जितेन्द्र शाह, 3- का0 राहुल धानिक
4- का0 सुमन डोभाल, 5- का0 जितेन्द्र कुमार