ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरियाणा निवासी तीन व्यक्ति गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
हरकी पैडी क्षेत्र में गंगा किनारे शराब पी रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है।

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार दिनांक 04/06/2022 की रात्रि को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने जगाधरी निवासी तीन व्यक्तियों को गंगा किनारे शराब पीते हुए हिरासत में लिया। इन तीनों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनजीत पुत्र बलजीत, जिले सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी जगाधरी हरियाणा, अनिल कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा बताए हैं।

पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल महीपाल और सुरेंद्र शामिल रहे। पुलिस का कहना है गंगा घाट पर अमर्यादित कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।