जल पुलिस में तैनात आरक्षी की बीमारी के चलते मृत्यु, शोक में डूबा विभाग




Listen to this article

विजय सक्सेना.
थाना नानकमत्ता में तैनात आरक्षी बोविन्दर कुमार की गंभीर बीमारी के चलते अचानक मृत्यु होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भी जवान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

थाना नानकमत्ता में नियुक्त आरक्षी 349 जल पुलिस बोविन्दर कुमार की गम्भीर बीमारी से दिनांक 6.06.2022 को अकाल मृत्यु होने के कारण आज दिनांक 7.06.2022 को जनपद के समस्त थानों व पुलिस कार्यालय में समय 11.00 बजे 02 मिनट का मौन धारण कर मृतक आरक्षी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।