बड़ी खबर: आईएएस रामविलास यादव के ठिकानों पर विजीलेंस के छापे




Listen to this article

विजय सक्सेना.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस रामविलास यादव पर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

विजीलेंस की टीम ने आईएएस रामविलास यादव के लखनऊ, देहरादून समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके सेवानिवृत्त होने से पहले यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

बतादें यादव के खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

आईएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।

विजिलेंस टीम ने आईएएस यादव को पूछताछ के लिए बुलाना चाहा, लेकिन वह उ‍पस्थित नहीं हुए। इसके बाद उनका पक्ष जानने के लिए तीन सदस्यीय हाईपावर कमेटी बनाई गई, पर यादव ने उसे भी गुमराह किया।

रामविलास वर्तमान में ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। सामाजिक कार्यक्रता हेमंत कुमार मिश्रा की शिकायत पर विजलेंस उत्तराखंड ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।