बच्ची को सकुशल अपहर्ताओं से छुड़ाने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित




Listen to this article

विजय सक्सेना.
15 लाख की फिरौती के लिए बच्ची के अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बच्ची के परिजनों द्वारा सम्मानित किया गया।

बतादें दिनांक 11/06/2022 को रुद्रपुर क्षेत्र से बच्ची गायब हो गई थी। इसके संबंध में बच्ची के माता-पिता को बच्ची के बदले अपहरणकर्ता द्वारा फोन पर 15 लाख की फिरौती मांगी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सकुशल वापस बरामद किया गया।

बच्ची के परिजनों द्वारा एसएसपी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।