जगजीतपुर में बनेगा हैलीपैड!, जमीन चिन्हीकरण के लिए पहुंचे SDM पूरन सिंह राना




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में हैलीपैड बनाए जाने की तैयारी तेज की जा रही है। इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन जमीन का चिन्हीकरण कर रहा है।

इसी के तहत बुधवार को एसडीएम पूरन सिंह राना ने जगजीपुर में हैलीपैड बनाए जाने की संभावना को देखते हुए जमीन का निरीक्षण किया।

उन्होंने जगजीतपुर पुलिस चौकी के पीछे मेडिकल कॉलेज के समीप हैलीपैड के लिए प्रस्तावित चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने यहां नगर निगम की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ तहसील प्रशासन की टीम मौजूद रही।

एसडीएम अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे, जिलाधिकारी अपनी आख्या के साथ रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।