ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बिजनौर से किया बरामद




Listen to this article

योगेश शर्मा.
ज्वालापुर क्षेत्र से नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुए युवक की तलाश में पुलिस ने बिजनौर के थाना किरतपुर में दबिश दी। इस दौरान आरोपी युवक वहां नहीं मिला लेकिन लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस के मुताबिक 9 जुलाई को ज्वालापुर की रहने वाली एक महिला द्वारा लिखित सूचना दी कि दिनांक 4/7/2022 को उसकी नाबालिग पुत्री को सुमित पुत्र राजू निवासी शेखपुरा लाला थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 384/22 धारा 363 366a आईपीसी पंजीकृत किया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व लड़की को बरामद करने हेतु अभियोग के विवेचक संदीपा भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर निर्देशित किया गया। उप निरीक्षक संदीपा भंडारी द्वारा उपरोक्त नाबालिक लड़की को जनपद बिजनौर से बरामद किया। अभियुक्त की तलाश जारी है।

पुलिस टीम
1 आर के सकलानी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
2- उप निरीक्षक संदीपा भंडारी
3- कांस्टेबल सुमन राणा