शहीद मंगल पांडे की जयंती पर पीएम ने किया शत शत नमन, ताजा की मेरठ की यादें




Listen to this article

योगेश शर्मा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें शत शत नमन किया। उन्होंने अपने अधिकारिक फेस बुक अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की जो शहीद मंगल पांडे को नमन करते हुए है। यह फोटो उनके मेरठ दौरे के दौरान की है, जिससे एक बार फिर मेरठ की यादें ताजा हुई हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की यादों को ताजा करते हुए शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शत शत नमन किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकॉउंट पर दो जनवरी 2022 के दौरे के समय शहीद स्मारक पर लगी मंगल पांडे की प्रतिमा पर नमन करते हुए अपने फ़ोटो को पोस्ट किया है।

प्रधानमंत्री दो जनवरी 2022 को खेल विवि के शिल्यान्यास कार्यक्रम से पहले शहीद स्मारक पर क्रांतिकारियों को नमन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने 23 मिनट तक क्रांतिकारियों के बलिदान की जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में लगी इतिहास की नई वीथिकाओं का लोकापर्ण भी किया था।