हरकी पैडी पर पकड़ा फर्जी पुलिस वाला, पहनी हुई थी यूपी पुलिस की वर्दी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
हरकी पैडी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति यूपी पुलिस की वर्दी पहने हुए था और एयर पिस्टल लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसका भेद खुल गया। पुलिस ने उसके पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 21/07/2022 को कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में चौकी हरकी पैडी पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्रवेश द्वार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए तथा एयर पिस्टल लगाकर हर की पैड़ी के आसपास घूम रहा था।

पुलिस टीम ने इसे रोककर कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहर पाल यादव उर्फ विशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु पुत्र चंद्रपाल निवासी श्याम मंदिर कुशावली थाना याद नगर उम्र 20 वर्ष जिला संतकबीर नगर बताया। इस व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मचारी ना होते हुए पुलिस वर्दी पुलिस कांस्टेबल की वर्दी धारण की गई थी। इसके पास फर्जी आई कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भी बरामद हुआ। इस व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है।