आस्था और भक्ति से सराबोर कांवड़ियों में तिरंगे का जोश, देखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
आस्था और भक्ति से सराबोर कांवड़ियों में तिरंगे का जोश भी खूब दिखा। देशभक्ति से लबरेज कांवड़ियों ने भारत माता के जयकारों और बम—बम भोले से हरिद्वार को गुंजायमान किया। शिवभक्तों की मां गंगा के प्रति अटूट आस्था और तिरंगे के प्रति सम्मान भारत के गौरवशाली युग का आगाज है।


हरिद्वार में गंगाजल लेने आए लाखों कांवड़ियों ने बाइक पर तिरंगा लहराया। कांवड़ियों के वाहनों पर लहराते तिरंगे को देखकर युवाओं में देशभक्ति की एक अलख दिखाई दी। हरिद्वार की पार्किंग में खड़े लाखों वाहनों पर तिरंगा लहराता रहा।