कप्तान का सख्त एक्शन, छह चौकी प्रभारी किए लाइन हाजिर August 10, 2022August 10, 2022 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहानएसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने छह चौकी प्रभारियों को पुलिस डयूटी में लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया है। उक्त सभी चौकी प्रभारीकंट्रोल रूम से लोेकेशन पूछे जाने पर भी वायरलेस सैट पर कोई उत्तर नही दे रहे थे।