रात में निजी गाड़ी से निकले कप्तान, लापरवाह एसओ और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रात में अचानक निजी गाड़ी से शहर में चेकिंग के लिए निकल गए। इस दौरान डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उन्होंने एक थानाध्यक्ष और एक चौकी प्रभारी के अलावा दो कांस्टेबलांे को लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के अनुसार एसएसपी ने देर रात वायरलेस सेट के माध्यम से सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी चेकिंग कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए वह स्वंय निजी गाड़ी से शहर की सड़कों पर निकल गए।

इस दौरान रात्रि के समय चेकिंग व्यवस्था के दौरान लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह, थानाध्यक्ष राजपुर, उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर तथा आराघर चौकी में नियुक्त कांस्टेबल पूरन जोशी तथा आई0एस0बी0टी0 चौकी में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।