नवीन चौहान
सिडकुल क्षेत्र में एक दो साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर सिडकुल कोतवाली प्रभारी प्रमोद उनियाल सूचना स्थल पर पहुंचे। बच्ची का शव हजारा जाने वाले रास्ते में खाला तीरा और हजारा के बीच में लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत दो साल की मासूम बच्ची का शव मिला। सुबह करीब 10.30 बजे सिडकुल थाना पुलिस को हजाराग्रंट जाने वाले रास्ते पर खाला टीरा मार्ग पर एक अज्ञात बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
प्रथम दृष्टया बच्ची की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि एक दो साल की अज्ञात बच्ची का शव मिला है, जिसके गले पर निशान है, बच्ची के माता-पिता का भी पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।