पेपर लीक मामले में उधमसिंहनगर में तैनात एक सिपाही गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी एएसटीएफ उत्तराखंड ने की है। एसटीएफ की टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि उसने पहले गिरफ्तार हुए कुछ साथियों के साथ अभ्यर्थियों को कुंडेश्वरी में नकल कराई थी।

इस मामले में आरोपी का भाई पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। वह न्यायकि कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। गिरफ्तार सिपाही सितारगंज में तैनात विनोद जोशी बताया गया है। पेपर लीक मामले में यह 31वीं गिरफ्तारी है। पूछताछ के दौरान पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार पर गुरुवार को सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सिपाही ने अपने भाई के कहने पर कई अभ्यर्थियों को नकल कराई थी। इसके अलावा कुंडेश्वरी स्थित केंद्र पर अभ्यर्थियों को लेकर गया था। वहां उन्हें हल किया हुआ पेपर मुहैया कराया गया। बताया ये भी जा रहा है कि परीक्षा से एक रात पहले सभी को यह पेपर याद कराया गया। इसके बाद आरोपी विनोद जोशी अपनी कार से इन अभ्यर्थियों को लेकर परीक्षा केंद्रों तक गया।

सिपाही की गिरफ्तारी के बारे में एसएसपी उधमसिंहनगर को जानकारी दे दी गई है। इस प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ टीम का कहना है कि इस मामले में अभी और भी कई नाम सामने आने की संभावना है। जांच में जो भी नाम सामने आ रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।