नीट में कोटा क्लासेस के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम




Listen to this article


आयुष चौहान
नीट 2022 में रिजल्ट में टॉप रैंक देने की परम्परा जारी रखते हुए कोटा क्लासेस के छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सफलता से उत्साहित छात्र-छात्राओं ने इस खुशी में जश्न मनाया। कोटा क्लासेस के छात्रों ने विगत वर्षों की भांति मेरिट लिस्ट में अपना दबदबा बनाये रखा। महानिदेशक रवि वर्मा ने बताया कि इस बार 40 छात्रों को एमबीबीएस मिलने की संभावना है।


कोटा क्लासेस से उत्तराखण्ड मैरिट लिस्ट में नीट की परीक्षा में 622 अंक पाने वाले सिद्धान्त कोठारी ने उत्तराखण्ड और कोटा क्लासेज संस्था का नाम रोशन किया। सिद्धान्त ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा में भी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अन्य सफल छात्रों में 584 अंक लाने वाली दिया भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों व अपने माता-पिता को दिया। वहीं 575 अंक लाने वाले सुमन्त एवं आकाश गिरि ने संस्था को गौरवान्वित किया।