कोतवाली विकासनगर पुलिस ने ओवरलोड में 6 डंपर सीज किये




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद में अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने 6 डंपर सीज किये। ये सभी ओवरलोड खनन सामग्री भरे पाए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध खनन एवं ओवरलोड, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ओवर लोडिंग करने वाले वाहन एवं व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के जाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा कुल्हाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान ओवरलोड में 06 डंपर वाहन सीज किए गए ओवर लोड करने वाले वाहन एवं व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।