कनखल पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, चुनाव में नही होगी शांतिभंग




Listen to this article


नवीन चौहान
​त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि के नजदीक आते ही पुलिस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार व पुलिस फोर्स व पीएसी की कंपनी ने ग्राम मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी व आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और समाजसेवी मिथलेश ने भी पुलिस का सहयोग किया और शांतिपूर्ण मतदान की अपील की।


फ्लैग मार्च के दौरान सभी पार्टियों के प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने की अपील की गयी है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। असामाजिक तत्वों को चिंहित किया जा रहा है।
हालांकि इससे पूर्व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने सभी समुदायों के जन प्रतिनिधियों की गोष्ठी आयोजित कर शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील की थी। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों व निर्दलीय एवं जनता के व्यक्तियों ने सहयोग देने का भरोसा दिया था।