रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दोनों जिला पंचायत सीट जीतकर अपने विरोधियों को धूल चटाई




Listen to this article


नवीन चौहान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को रानीपुर विधानसभा की दोनों जिला पंचायत सीट औरंगाबाद एवं सलेमपुर 2 पर भारी जीत मिली है। दोनों सीटों पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के बेहतर चुनाव प्रबंधन से बेहद आसान तरीके से जीत हासिल हो गई।
औरंगाबाद वार्ड 3 सीट पर प्रत्याशी श्रीमती विमलेश देवी ने 3857 और सलेमपुर दो से प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी चौहान ने 838 वोटों से अपने विरोधियों को भारी शिकस्त दी।
अपने विधानसभा की दोनों सीटें जीतकर विधायक आदेश चौहान ने अपने राजनीतिक कौशल से अपने विरोधियों को धूल चटा दी।
उन्होंने क्षेत्र के विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया तथा इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा के पक्ष में बंपर वोट करना भाजपा सरकार की नीतियों पर मोहर लगाना है अब जनता विरोधियों के दुष्प्रचार के प्रभाव में नहीं आती।