स्वामी यतीश्वरानंद का जलवा कायम, बिरजू और परविंदर की जीत, अमित चौहान




Listen to this article


नवीन चौहान
जिला पंचायत के चुनाव में स्वामी यतीश्वरानंद का जलवा कायम रहा। गैंडीखाता से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बृजमोहन पोखरियाल, जिला पंचायत बाणगंगा से श्रीमती परविंदर कौर पत्नी सरदार संजय सिंह, रसूलपुर मिथिबेरी से प्रधान श्रीमती कमलेश दिवेदी के विजय हो गए। जबकि अमित चौहान जीत की ओर अग्रसरित है।