जसपुर थाना पुलिस ने तोड़ी अवैध शराब की भट्टी, एक गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना जसपुर पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां तोड़ कई लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कार्यवाही की गई।

प्रभारी निरीक्षक जसपुर के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को चौकी पतरामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कर्म सिंह को कच्ची शराब कसीदगी के उपकरण के साथ गिरफ़्तार किया गया है, जिस सम्बंध में कोतवाली जसपुर में fir no– 421/2022 u/s 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।