उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी मैक्स, 12 के मरने की खबर




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पल्ला गांव के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 17 लोग सवार बताए गए हैं। इनमें से 12 की मौत होने की सूचना मिल रही है।

जानकारी के अनुसार खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर अभी तक 12 लोगों के मृतक होने की जानकारी मिली है। पांच लोग घायल हैं, घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम ले जाया गया।

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते जी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खाई अधिक गहरी होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।