इस बार 1250 केंद्रों पर होगी हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड विद्यालीय शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या तय कर ली गई है। इस बार 1250 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा संचालित की जाएंगी जो कि पिछले साल के मुकाबले 83 परीक्षा केंद्र कम है।

जानकारी के अनुसार इस बार हाईस्कूल में 132104 परीक्षा​र्थी रजिस्टर्ड हुए हैं जबकि इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 127236 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस बार सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जिले में बनाए गए हैं, इन परीक्षा केंद्रों की संख्या 145 है, सबसे कम परीक्षा केंद्र चम्पावत में हैं जिनकी संख्या 38 है।

प्रदेश में 198 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जबकि 15 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।