नवंबर महीने में पैदा होने वाले बच्चे होते है गुस्सैल




Listen to this article


योगेश शर्मा
यूं तो हर बच्चे की प्रवृत्ति अलग—अलग होती है। लेकिन नवंबर के महीने में जन्म लेने वाले बच्चे कुछ ज्यादा ही गुस्सैल होते है। हालांकि वह दिल के साफ होते है।वे बहुत ज्‍यादा क्रिएटिव होते हैं. इनके लिए नए विचारों और रचनात्‍मक तरीकों को ढूंढना मुश्किल नहीं होता है. ये हमेशा कुछ हटकर सोचते हैं और जो भी करते हैं, उसमें अपना बेस्‍ट देते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि नवंबर के महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे गुड लुक्‍स के धनी होते .नवंबर में पैदा हुए लोग समय पर अपना काम पूरा करते हैं. जो कुछ भी वह ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं. वह अपने हर काम में बेस्ट देते हैं. इसलिए कहा जाता है कि नवंबर में पैदा हुए लोग बहुत ही मेहनती और बुद्धिमान होते हैं.