कोतवाली प्रभारी समेत चार निरीक्षकों के एसएसपी ने किये तबादले




Listen to this article

विजय सक्सेना.
कोतवाली प्रभारी समेत चार निरीक्षकों के एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने तबादले किये हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी सितारगंज निरीक्षक भारत सिंह को हटाकर पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजपाल को बनाया गया है।

एसएसपी के पीआरओ नीरज कुमार को साइबर सैल का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक सलाउददीन को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अभी तक साइबर सैल के प्रभारी थे।