पुलिस की गोली से घायल बदमाश की हालत में सुधार, मिले कई सुराग




Listen to this article


नवीन चौहान
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की हालत में सुधार हुआ है। जबकि पुलिस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। जिसके बाद पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।
अभी कुछ दिन पूर्व थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल बदमाशों के हरिद्वार में होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करने की तैयारी शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की तरफ आ रहे बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की टीम ने अलग—अलग स्थानों पर डेरा जमा लिया। इसी दौरान रात्रि करीब 7 बजकर 30 मिनट पर सीआईयू एवं भगवानपुर पुलिस की सिरचंदी डाडली रोड पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस से मुठभेड़ शुरू हो गई। जबाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। पुलिस पूछताछ में उक्त बदमाश रोहित पुत्र रामकिशन निवासी चोल्ली प्लॉट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उक्त ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल एवं वांछित था। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली है। संभावना है कि पुलिस जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेगी।