आपके तनाव का कारण ये स्थिति तो नहीं, जानिए क्या करें




Listen to this article

नवीन चौहान.
यदि आप तनाव में, आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं, किडनी और स्किन की बीमारी से परेशान है तो हो सकता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष हो। ये दोष हो सकते हैं इनके बारे में जानिए

वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि घर में टूटा हुआ पलंग, कुर्सी है तो ये वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं। बारिश में छत पर भीगती लकड़ी भी वास्तु दोष का कारण होती है। घर में बार बार चूहे आना, खराब पड़ा बिजली का सामान, बचे हुए पेंट के डिब्बे और ब्रश भी राहु केतु की निशानी है जो शरीर को कष्ट पहुंचाने का कार्य करते हैं।

वास्तु शास्त्र विशेषज्ञों का कहना है कि यदि घर में इस तरह का सामान है तो उसका समय से निस्तारण कर राहु केतु के विपरीत असर को कम किया जा सकता है। ऐसे सामान को घर में इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।

नोट— यह वास्तु विशेषज्ञों का कथन मात्र है, न्यूज 127 इस तरह के उपाय से किसी तरह का लाभ मिलने की पुष्टि नहीं करता है।