टावर की चोरी हुई 24 बैटरियों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की 24 टावर बैटरियों के साथ तीन अभियुक्तों दिलशाद उर्फ निन्नू पुत्र सरीफ, निवासी चोर गली तपोवन नगर सुभाषनगर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार, मौ0 रजी पुत्र एहसान अली, निवासी मौ0 हज्जावान इकबाल चायवाला की गली थाना ज्वालापुर, आमीर पुत्र इजहार निवासी अहबाब नगर ट्रान्सफार्मर चौक थाना ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम –
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- का0 234 सतेन्द्र सिंह,
3- का 522 तनवीर
4- का0 540 मोहन