रामनगर कालोनी के पास अवैध कॉम्पलैक्स प्राधिकरण ने किया सील




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार: जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीें आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को भी अवैध निर्माण और निर्माणाधीन कालोनियों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को प्रदीप कुमार द्वारा गाडोवाली रोड, निकट पंचायतघर, जमालपुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया।

इसके अलावा राहुल द्वारा आर्यनगर चौक से पहले रामनगर कालोनी ग्राम-अहमदपुर कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से बनाए गए कॉम्पलेक्स को अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव व प्राधिकरण की टीम ने सील किया।