कड़ाके की सर्दी में केक लेकर पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी




Listen to this article

नवीन चौहान.
नव वर्ष के उपलक्ष्य में एसएससी मंजूनाथ टीसी ने पुलिसकर्मियों के बीच केक काटकर उनका मनोबल बढ़ाया। एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले साल में हमें और भी बेहतर परिणाम देने हैं ताकि जनता का विश्वास पुलिस में कायम रहे।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी हमेश मृदुल व्यवहार के कारण पुलिस में काफी लोकप्रिय है। वह पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कोई न कोई नया प्रयोग करते रहते हैं। कभी पुलिस ​कर्मियों के साथ सहभोज आमंत्रित करते हैं तो कभी अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को स्वयं इनाम देकर प्रोत्साहित करते हैं।

अब नए साल पर कड़ाके की ठंड में डयूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के बीच एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी स्वयं केक लेकर पहुंचे और सभी को नव वर्ष की बधाई दी। देर रात एसएसपी को इस तरह अपने बीच पाकर पुलिस कर्मियों की खुशी का ठिकाना न रहा।