तहसील दिवस में आयी 94 शिकायतें, 18 का मौके पर ही हुआ निस्तारण




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर के मीटिंग हॉल में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होेंने ये भी निर्देश दिये कि जिस किसी भी विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रार्थन पत्र तहसील दिवस में प्राप्त होते हैं, उन्हें सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उसी दिन प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि डाक से प्राप्त होने में जो समय व संसाधन लगते हैं, उससे बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी को यह स्पष्ट जानकारी होनी चाहिये कि तहसील दिवस में उनके विभाग से सम्बन्धित कितने अनुरोध पत्र प्राप्त हुये तथा साथ ही उनके पास उनका पूरा रिकार्ड भी होना चाहिये। उन्होंने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा सन्तोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी प्रकट की तथा ऐसे अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में विद्युत, कब्जा दिलाने, जमीन की पैमाइश, राशन कार्ड बनवाने, राशन दिलाये जाने, राजस्व से सम्बन्धित, आर्थिक सहायता दिलाये जाने, गलत बैनामा किया जाने, प्रदूषण से निजात दिलाना, पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0शाह, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार, डीपीओ अविनाश भदौरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, बीडीओ खानपुर, लोक निर्माण, विद्युत, नलकूप निगम, चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।