बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी की बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर ​लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का एक बेटा फिरोज पहले ही जेल जा चुका है। मेरठ में बंद फैक्ट्री में मीट की अवैध रूप से पैकेजिंग के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। फिलहाल हाजी याकूब और उसका बेटा इमरान थाना खरखौदा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। हा​जी याकूब पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के मुताबिक थाना खरखौदा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/22 धारा 420/269/270/272/273/120B भादवि बनाम 14 नामजद के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। जिसमें अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिसका कोई लाइसेंस अभियुक्त के पास नहीं था।

मुकदमे में याकूब कुरैशी और इमरान पुत्र याकूब कुरैशी फरार चल रहे थे। उपरोक्त मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 262/22 थाना खरखोदा में 11/11/2022 को पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 7/1/23 को याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन और इमरान कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी को दिल्ली के थाना चाँदनी महल से हिरासत में लिया गया है।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के ऊपर 174A आईपीसी के अंतर्गत भी मुकदमा पंजीकृत है। थाना खरखौदा पर अभियुक्तगण के विरद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।